राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक कभी उनकी तुलना इंदिरा गाँधी से करते थे। वे इंदिरा गाँधी की तरह राजे के लिए कहा करते थे कि राजस्थान में राजे इज बीजेपी एंड बीजेपी इज राजे। लेकिन राजे का सूरज राजस्थान में तेजी से ढल रहा है और राजे के पक्ष में ये नारा लगाने वाले नेता भी अब महारानी के ख़िलाफ़ खड़े हो गए हैं।