केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नवम् गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के अमर शहीद साहिबजादों की ऐतिहासिक तथा अमर शहादत को 'वीर बाल दिवस' के तौर पर मनाया। इस संबंध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा अपने तईं मनाए जा रहे मुख्य श्रद्धांजलि आयोजन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने शिरकत की। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इसमें विशेष सहयोग दे रही है, जबकि पंजाब में वीर बाल दिवस का तीखा विरोध सामने आया है। विभिन्न सिख जत्थेबंदियों ने एक सुर में कहा है कि 'वीर बाल दिवस' की बजाए 'साहिबज़ादे शहादत दिवस' मनाया जाए।

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के अमर शहीद साहिबजादों की ऐतिहासिक तथा अमर शहादत को 'वीर बाल दिवस' के तौर पर मनाए जाने का पंजाब में विरोध क्यों हो रहा है? जानिए उनका क्या तर्क है।
वीर बाल दिवस की बाबत केंद्र सरकार ने तमाम राज्यों को बाकायदा नोटिफिकेशन जारी किया है कि साहिबजादों की ऐतिहासिक अमर कुर्बानी को राष्ट्रीय स्तर पर, अनिवार्य तौर पर 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाए। वैसे, आरएसएस तथा भाजपा का यह पुराना एजेंडा है, जिसे अब विधिवत तौर पर केंद्र सरकार की ओर से पुख्ता किया गया है।