आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में शिक्षा को लंबे चौड़े दावे करती रही है और पंजाब में जब परीक्षाएं हो रही हैं तो ऐसे समय में स्कूल टीचरों की ड्यूटी सिखिया क्रांति रैली में भीड़ ले जाने के लिए बसों पर लगा दी गई। उन्हें बस इंचार्ज बना दिया गया, जिनका काम था भीड़ को बसों में केजरीवाल की रैली में ले जाना। पंजाब कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने आप पर जबरदस्त हमला बोला है।