दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य के विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक दिल्ली के चुनाव नतीजों और पंजाब में आप के गढ़ पर इसके संभावित प्रभावों पर केंद्रित होगी। यह बैठक आप से सत्ता छीनने के फौरन बाद हो रही है। केजरीवाल खुद अपनी सीट पर चुनाव हार चुके हैं।