पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कहीं से भी उन्नीस नहीं दिखना चाहते। उनके ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल फूंकने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की जब राहुल और प्रियंका गांधी से बुधवार को मुलाक़ात हुई तो कैप्टन ने भी नया दांव चला और पंजाब कांग्रेस में अपने समर्थक हिंदू नेताओं को अगले ही दिन यानी गुरूवार को लंच पर बुला लिया।