पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कहीं से भी उन्नीस नहीं दिखना चाहते। उनके ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल फूंकने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की जब राहुल और प्रियंका गांधी से बुधवार को मुलाक़ात हुई तो कैप्टन ने भी नया दांव चला और पंजाब कांग्रेस में अपने समर्थक हिंदू नेताओं को अगले ही दिन यानी गुरूवार को लंच पर बुला लिया।
पंजाब: क़िला मज़बूत करने में जुटे कैप्टन, हिंदू नेताओं संग ‘लंच पॉलीटिक्स’
- पंजाब
- |
- |
- 2 Jul, 2021

पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कहीं से भी उन्नीस नहीं दिखना चाहते।
उधर, सिद्धू के दिल्ली दौरे के बाद कहा जा रहा है कि आलाकमान ने सुलह का रास्ता तैयार कर लिया है।
बहरहाल, यहां बात कैप्टन की हो रही है जिन्होंने लगभग 25 हिंदू नेताओं को लंच पर बुलाया। पंजाब में 40 फ़ीसदी हिंदू आबादी है, ऐसे में इस आबादी को साधने की कोशिश सभी दल करते हैं। कहा जा रहा है कि अपने सियासी क़िले को मज़बूत करने और आलाकमान को अपनी ताक़त दिखाने के लिए ही कैप्टन ने लंच का कार्यक्रम रखा।