उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए और उत्तराखंड और गोवा में चुनाव प्रचार आज थम गया। उत्तर प्रदेश में 14 फ़रवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान होना है जबकि पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग हुई थी। पहले चरण में धीमी रफ्तार के बाद मतदान तेज हुआ था और साठ फीसद वोटिंग हुई थी। उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में मतदान होना है।
यूपी में दूसरे चरण का और उत्तराखंड व गोवा में थम गया चुनाव प्रचार
- राजनीति
- |
- |
- 12 Feb, 2022
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर में मतदान होगा।

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 632 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। यहाँ कोई भी पार्टी एक के बाद एक लगातार दूसरा चुनाव जीतने में कामयाब नहीं हुई है। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। 2017 के पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 11 सीटें हासिल की थीं।