हिजाब को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद कर्नाटक सरकार ने कहा है कि अब कॉलेज 16 फरवरी तक बंद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले भी स्कूल और कॉलेजों को 3 दिन तक के लिए बंद रखना पड़ा था। राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि इन कॉलेजों के खुलने तक यहां ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाए।
हिजाब विवाद: कर्नाटक में कॉलेज 16 फरवरी तक बंद
- कर्नाटक
- |
- 12 Feb, 2022
राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि इन कॉलेजों के खुलने तक यहां ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाए। इस मामले में कर्नाटक के बाहर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

कक्षा एक से कक्षा 10 तक के स्कूल सोमवार से खुलेंगे जबकि सरकार की ओर से यह नहीं बताया गया है कि कक्षा 11 और 12 के लिए क्या निर्देश हैं।
इस मामले में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हालात की समीक्षा के लिए शनिवार को सभी जिलों के उपायुक्तों पुलिस अधीक्षकों, सहित जिला पंचायतों के आला अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।