कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को पुलिस ने आज एक पुराने मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया। सपा ने इसे बदले की कार्रवाई बताई है। विधायक नाहिद हसन ने भी कहा है कि वे इन जुल्मों के आगे नहीं झुकेंगे। नाहिद हसन को अब सपा और राष्ट्रीय लोकदल ने अपना संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया था। इस घटनाक्रम के बाद पश्चिमी यूपी में चुनाव पर असर पड़ सकता है।