गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम https://t.co/aSaJWh7Ygc
— BJP Amethi (@BJP4Amethi) February 22, 2024
चुनाव से पहले स्मृति ईरानी का अमेठी में गृह प्रवेश कई सवाल खड़े कर गया
- राजनीति
- |
- |
- 22 Feb, 2024

अमेठी में गुरुवार को बिना शोर शराबे के एक गृह प्रवेश हुआ, जिसमें न तो कोई बड़ा नेता और न ही बॉलीवुड से कोई फिल्म स्टार था। इस गृह प्रवेश को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आयोजित किया था। चुनाव से ऐन पहले यह गृह प्रवेश कई संकेत दे गया है। हालांकि यह वही अमेठी है, जहां 2020 में उनके लापता होने के पोस्टर से पूरा अमेठी पट गया था। इस रिपोर्ट में कुछ वीडियो हैं, जिन्हें गौर से जरूर देखिए।