इस्लामिक किताबों में गजवा-ए-हिंद की अवधारणा (Concept) को लेकर दिए गए स्पष्टीकरण ने मदरसा दारुल उलूम देवबंद को विवादों में ला दिया है। भाजपा और दक्षिणपंथी मीडिया ने आरोप लगाया है कि यह मदरसा बच्चों को 'जिहाद' सिखा रहा है।' राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने कथित फतवे को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने यूपी सरकार को सहारनपुर स्थित इस्लामिक शिक्षा केंद्र दारुल उलूम देवबंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में दारुल उलूम देवबंद में उनके दो फोन नंबरों पर फोन करके सत्य हिन्दी ने मदरसे का पक्ष जानना चाहा, लेकिन दोनों नंबर से कोई जवाब नहीं मिला, रिंग जाती रही।