राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को लिखे पत्र में शरद पवार ने कहा कि वह इसके बाद समय निकालेंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह और "दर्शन" के लिए वो अयोध्या जाएँगे लेकिन बाद में।