राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को लिखे पत्र में शरद पवार ने कहा कि वह इसके बाद समय निकालेंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह और "दर्शन" के लिए वो अयोध्या जाएँगे लेकिन बाद में।
राम मंदिर राजनीतिः शरद पवार ने भी 22 को अयोध्या जाने से मना किया
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
शरद पवार ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूरा होने के बाद अयोध्या में राम मंदिर जाने का ऐलान किया है। शरद पवार के अलावा तमाम विपक्षी नेता पहले ही 22 जनवरी को अयोध्या न जाने की घोषणा कर चुके हैं। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी प्रमुख हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी भी ऐसी ही घोषणाएं कर चुके है। पूरा विपक्ष इस बात पर नाराज है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राजनीतिक कर दिया गया है। दो शंकराचार्य भी इसी मुद्दे पर ऐतराज कर चुके हैं।
