पीएम मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए मुख्य यजमान होंगे या नहीं, इस पर भ्रम बना हुआ है। कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी उषा को 'मुख्य यजमान' बनाया गया है, लेकिन एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 22 जनवरी के अनुष्ठान के लिए पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे। तो सवाल है कि आख़िर सच क्या है?