अयोध्या सिर्फ राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी तैयार है। राम मंदिर में हर शख्स उन्हीं का इंतजार कर रहा है, उनके आने पर घड़ी की सूई रुक जाएगी और महूर्त शुरू होगा। जानिए पूरा कार्यक्रमः
शरद पवार ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूरा होने के बाद अयोध्या में राम मंदिर जाने का ऐलान किया है। शरद पवार के अलावा तमाम विपक्षी नेता पहले ही 22 जनवरी को अयोध्या न जाने की घोषणा कर चुके हैं। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी प्रमुख हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी भी ऐसी ही घोषणाएं कर चुके है। पूरा विपक्ष इस बात पर नाराज है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राजनीतिक कर दिया गया है। दो शंकराचार्य भी इसी मुद्दे पर ऐतराज कर चुके हैं।