राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर उनके 'टेंपो' वाले बयान को लेकर फिर से हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि लखनऊ से लेकर मुंबई और गुवाहाटी से लेकर अहमदाबाद तक तमाम एयरपोर्ट प्रधानमंत्री ने अपने ‘टेम्पो वाले मित्र’ को सौंप दिए हैं।
देश की संपत्ति कितने टेंपो के बदले बेची गयी: राहुल गांधी
- राजनीति
- |
- 14 May, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने जब से राहुल गांधी पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने अडानी-अंबानी के ख़िलाफ़ बोलना बंद कर दिया तब से राहुल ने उनके 'टेंपो' वाले बयान पर मोर्चा ही खोल दिया है। जानिए, उन्होंने अब पीएम के बारे में क्या कहा।

राहुल गांधी का यह हमला प्रधानमंत्री के इस आरोप को लेकर आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने 'इस चुनाव में अचानक अंबानी और अडानी की बात करना बंद क्यों कर दिया? क्या कैश से भरे टेंपो कांग्रेस तक पहुंच गए हैं?' क़रीब हफ़्ते भर पहले आए इस बयान के बाद से राहुल गांधी पीएम पर हर रोज़ हमलावर हैं। अब उन्होंने एक वीडियो बयान जारी करते हुए पूछा है, 'देश की संपत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची गयी, क्या नरेंद्र मोदी जनता को बताएंगे?'