अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिन्दू' के खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर ज़बरदस्त हमला बोला है। राहुल ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने सारे नियमों की अनदेखी कर सौदे पर चल रही बातचीत में बीच में क्यों दखल दिया? राहुल ने कहा कि जिस समय रक्षा मंत्रालय रफ़ाल से बातचीत कर रहा था, ठीक उसी समय प्रधानमंत्री निजी दिलचस्पी लेकर ख़ुद समानान्तर बात कर रहे थे ताकि अनिल अंबानी को फ़ायदा पहुँचाया जा सके।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses media on Rafale scam. #PakdaGayaModi https://t.co/33vWKJbGFB
— Congress (@INCIndia) February 8, 2019