लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता ने आज शनिवार 25 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अडानी पर तमाम सवाल उठाए और कहा कि वो डरने वाले नहीं हैं और सवाल पूछता रहूंगा। अगर मुझे हमेशा के लिए बैन कर दिया जाए या फिर से बहाल कर दिया जाए, मैं अपना काम करता रहूंगा। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके उदाहरण हम आए दिन देख रहे हैं। मैंने संसद में पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा।
अडानी और मोदी के रिश्ते क्या हैं, सवाल पूछता रहूंगाः राहुल गांधी
- राजनीति
- |
- |
- 25 Mar, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शनिवार को अडानी के मामले में केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला। उन्हें लड़ने का संकल्प दोहराया। राहुल ने संसद में और लंदन में कही गई बातों का जवाब दिया।
