केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रेम अचानक बारामती (महाराष्ट्र) के लिए जाग उठा है। वो वहां 16 अगस्त को जा रही हैं। लेकिन वो वहां क्यों जा रही हैं, इसके पीछे बीजेपी की क्या रणनीति है। यह जानना जरूरी है।