बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहले दिन सोमवार को इस साल के विधानसभा चुनावों और अगले साल के आम चुनाव के लिए रणनीति पर बात हुई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में कहा है कि इस साल 9 राज्यों में होने वाले चुनाव में से किसी में भी हारना नहीं है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अपने उद्घाटन भाषण में इस पर जोर दिया है कि चुनाव के लिए सभी कमर कस लें।
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक: 'इस साल कोई चुनाव नहीं हारना है'
- राजनीति
- |
- |
- 16 Jan, 2023
विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र बीजपी कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा होगी? जानिए आख़िर क्या फ़ैसले लिए जाने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। बैठक से पहले वह पार्टी के रोड शो में भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह और एस जयशंकर सहित बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं ने भी रोड शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।