प्रियंका गांधी वाड्रा इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को कर्नाटक के दौरे पर थीं। बेंगलूरू के पैलेस ग्राउंड पर महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार आती है तो घरेलू महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।