राष्ट्रपति के साथ ही उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए भी सरगर्मियां तेज हैं। सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी दल किसे उम्मीदवार बनाएंगे, इसे लेकर मंथन लगातार जारी है। एनडीए के उम्मीदवार के चयन के लिए बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक जल्दी होने वाली है जबकि 17 जुलाई को विपक्ष के नेता भी इस मामले में मंथन करने के लिए बैठक करने जा रहे हैं।
उप राष्ट्रपति चुनाव: कौन होगा एनडीए और विपक्ष का उम्मीदवार?
- राजनीति
- |
- |
- 15 Jul, 2022
उप राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी का नाम लगभग तय माना जा रहा है लेकिन विपक्ष की ओर से अभी कोई बड़ा नाम सामने नहीं आया है।

कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि विपक्षी दल 17 जुलाई को बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है।