राष्ट्रपति के साथ ही उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए भी सरगर्मियां तेज हैं। सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी दल किसे उम्मीदवार बनाएंगे, इसे लेकर मंथन लगातार जारी है। एनडीए के उम्मीदवार के चयन के लिए बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक जल्दी होने वाली है जबकि 17 जुलाई को विपक्ष के नेता भी इस मामले में मंथन करने के लिए बैठक करने जा रहे हैं।