loader

ममता का बार-बार रुख क्यों बदल रहा है; इंडिया गठबंधन के साथ हैं या नहीं?

ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की शुरुआती पैरवी करने वालों में से थीं। फिर उन्होंने लोकसभा चुनाव से ऐन पहले घोषणा कर दी कि वह इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव नहीं लड़ेंगी। फिर बीच चुनाव में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगी। और अब उन्होंने कहा है कि वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। तो सवाल है कि आख़िर ममता बनर्जी का रुख बार-बार बदल क्यों रहा है? 

क्या ममता बनर्जी का रुख इंडिया गठबंधन के प्रति अब नरम हो रहा है या वह लगातार इसका पक्षधर रही हैं? बुधवार को ही ममता ने कहा था कि उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आने पर इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी और अब गुरुवार को उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि वह विपक्षी इंडिया गठबंधन का 'पूरी तरह से हिस्सा' हैं। ममता ने यह बयान क्यों दिया है, यह जानने से पहले यह जान लें कि उन्होंने ताज़ा बयान में क्या-क्या कहा है।

ताज़ा ख़बरें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने तमलुक में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करते हुए कहा, 'अखिल भारतीय स्तर पर कुछ लोगों ने बुधवार के मेरे बयान को गलत समझा है। मैं पूरी तरह से इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं। इंडिया गठबंधन मेरे दिमाग की उपज थी। हम राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे।'

उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर भरोसा मत करो। वे हमारे साथ नहीं हैं। वे यहां भाजपा के साथ हैं। मैं दिल्ली में इंडिया गठबंधन के बारे में बात कर रही हूं।' 

ममता बनर्जी का यह बयान तब आया जब उनसे पहले पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने उन पर अवसरवादी होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं है क्योंकि वह इंडिया गठबंधन से भाग गई हैं। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि टीएमसी प्रमुख लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन कर सकती हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया था कि टीएमसी सुप्रीमो अब विपक्षी इंडिया गुट की बढ़ती ताक़त को पहचानते हुए उसका समर्थन कर रही हैं और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, 'वे कांग्रेस पार्टी को ख़त्म करने की बात कर रही थीं और कह रही थीं कि कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। लेकिन अब वह कह रही हैं तो इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी और गठबंधन सत्ता में आ रहे हैं।' 

पश्चिम बंगाल सीपीआई (एम) के नेताओं ने भी ममता की आलोचना की। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दमदम उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती ने कहा था कि यह टीएमसी प्रमुख के दोहरे चरित्र को दिखाता है। उन्होंने कहा, "वह दोनों दरवाजे खुले रखना चाहती हैं। एक ओर, वह इंडिया गठबंधन पार्टियों को अपने समर्थन का आश्वासन दे रही हैं। दूसरी ओर, वह पीएम मोदी को संदेश दे रही हैं कि वह केवल 'बाहरी समर्थन' देंगी। यह एक संतुलनकारी कार्य है। वह वही पक्ष लेंगी जो उनके हितों के अनुकूल होगा।"

राजनीति से और ख़बरें

वैसे, ममता बनर्जी अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा बता रही हैं, लेकिन कुछ महीने पहले उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इस साल जनवरी महीने में ममता बनर्जी की पार्टी ने गठबंधन के सफल न होने के लिए राज्य कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी को जिम्मेदार ठहराया था। राज्यसभा में तृणमूल के संसदीय दल के नेता और इसके मुख्य प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने कहा था कि अधीर रंजन चौधरी ने बार-बार इंडिया गठबंधन के ख़िलाफ़ बोला है और पश्चिम बंगाल में गठबंधन नहीं चल पाने का कारण वह हैं।

डेरेक ओब्रायन ने कहा था, 'आम चुनाव के बाद अगर कांग्रेस अपना काम करती है और पर्याप्त संख्या में सीटों पर भाजपा को हराती है तो तृणमूल कांग्रेस उस मोर्चे का हिस्सा होगी जो संविधान में विश्वास करता है और उसके लिए लड़ता है।'

mamata banerjee tmc on india alliance and bjp modi govt - Satya Hindi

ममता बनर्जी ने मार्च महीने में सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में भाजपा से हाथ मिलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि राज्य में विपक्षी गठबंधन का अस्तित्व ख़त्म हो गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि वे पश्चिम बंगाल में वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन के पक्ष में अपना वोट न डालें क्योंकि 'उन्हें वोट देने का मतलब भाजपा को वोट देना होगा'।

बंगाल में एक चुनावी रैली में ममता का यह बयान तब आया था जब उनकी ही पार्टी टीएमसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओब्रायन इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली में न केवल शामिल हुए थे, बल्कि गठबंधन की ओर से बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला भी किया था। तो अब क्या ममता बनर्जी का रुख वही है कि राष्ट्रीय स्तर पर वह इंडिया गठबंधन के साथ हैं? यदि ऐसा है तो फिर वह बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम को बीजेपी का सहयोगी क्यों बता रही हैं? क्या यह इसलिए है कि बंगाल में टीएमसी का एकछत्र राज्य रहे?

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें