इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। pic.twitter.com/1isbdLXphb
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 29, 2024
इंदौर में भी सूरत जैसा खेलः कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा नेताओं के सामने नाम वापस लिया
- राजनीति
- |
- |
- 29 Apr, 2024
इंदौर में नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। उसने यह हरकत भाजपा नेताओं की मौजूदगी में की। इस तरह इंदौर में भी सूरत जैसी कहानी दोहराई जा रही है। जानिए पूरा घटनाक्रमः
