इंडिया गठबंधन के टूटने की खबरें ज्यादा तेजी से फैलीं लेकिन अब उसके जुड़ने की खबरें चर्चा-ए-आम नहीं हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सबसे बुधवार को इंडिया गठबंधन के एकजुट होने का संकेत दिया और कहा कि कौन कह रहा है कि मैं बैठक में नहीं जाऊंगा। इसके बाद टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी कहा कि वो बैठक में जाने पर विचार कर रही हैं। यानी सभी नेताओं के सुर एक दिन में बदल गए। लेकिन इसका क्लाइमैक्स बुधवार शाम को दिखाई दिया जब इंडिया की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में 17 दल के नेता पहुंचे। इसकी मेजबान कांग्रेस पार्टी थी। फिर रात में खड़गे ने डिनर दिया तो विपक्ष के 38 नेता उसमें मौजूद थे।
I.N.D.I.A की टेंशन दूर, खड़गे के डिनर में 17 दलों के 38 नेता पहुंचे
- राजनीति
- |
- |
- 7 Dec, 2023
इंडिया गठबंधन में विपक्षी एकता को लेकर अब अच्छी खबरें आ रही हैं। कांग्रेस ने बुधवार शाम को इंडिया के कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बुलाई थी, जिसमें 17 दलों के प्रतिनिधि पहुंचे। खड़गे ने रात में फिर डिनर दिया तो उसमें 38 विपक्षी नेता शामिल थे। तेलंगाना के मनोनीत सीएम रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह में कई विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है। कुछ दिखाई भी पड़ेंगे।
