हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत के बाद एक बात साफ हो गयी है कि अखिल भारतीय स्तर पर बीजेपी का मुकाबला करने की ताकत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस में है। प्रियंका गांधी ने अपने नेतृत्व से जीत दिलाने वाली विश्वसनीयता हासिल की है और राहुल गांधी ने पूरी कांग्रेस के सामने मेंटॉर के रूप में खुद को पेश करने में सफलता पायी है।