कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मन बना लिया है कि अब वह इस पद पर नहीं रहेंगी। एनडीटीवी के मुताबिक़, उन्होंने कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल से कहा है कि वह नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया को शुरू करें। राहुल से पहले सोनिया गांधी लगातार 19 साल तक पार्टी के अध्यक्ष पद पर रही थीं और उनके ही नेतृत्व में कांग्रेस ने 2004 में एनडीए की सरकार को सत्ता से हटाया था। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले सोनिया के इस मैसेज को सभी नेताओं को बताया गया है। पार्टी के 23 नेताओं द्वारा नेतृत्व संकट को हल करने के मुद्दे पर लिखी गई चिट्ठी के बाद राष्ट्रीय और प्रदेशों में काम कर रहे कांग्रेस के नेताओं की तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस चिट्ठी में कहा गया है कि पार्टी को एक पूर्णकालिक, ‘प्रभावी’ और ‘सक्रिय’ नेतृत्व चाहिए।
अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगी सोनिया, कहा- नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू करें
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 24 Aug, 2020
