कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को तिरुवनंतपुरम के नवाइकुलम से शुरू हुई और शाम को पल्लीमुक्कू जंक्शन के कोल्लम पहुंचेगी। सुबह राहुल गांधी ने केरल के शिवगिरी मठ में समाज सुधारक नारायण गुरु को श्रद्धांजलि दी।