छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने रायपुर में कहा कि ''बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार 10 दिसंबर को होगी। अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे।'' भाजपा के तीनों पर्यवेक्षक शनिवार शाम 7.30 बजे तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच जाएंगे और अगले दिन रविवार को विधायकों की बैठक होगी।
चार राज्यों के चुनाव नतीजे रविवार 3 दिसंबर को ही आ गए थे। जिसमें से छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा को जीत मिली जबकि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनी। कांग्रेस ने तो तीन दिन में सीएम की घोषणा करके शपथ ग्रहण भी करा दिया। लेकिन तेलंगाना में देरी के लिए कांग्रेस पर सवाल उठाने वाली भाजपा सात दिनों बाद भी अपने चेहरे तय नहीं कर सकी।