क्या अब वे दल एक और गठबंधन बनाएँगे जो एनडीए और 'इंडिया' गठबंधन में नहीं हैं? कम से कम एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तो ऐसी ही बात कही है। कई ऐसे दल हैं जो दोनों में से किसी खेमे में नहीं हैं। ओवैसी ने वैसे दलों को लेकर एक थर्ड फ्रंट बनाने की वकालत की है।
लोकसभा चुनाव के लिए केसीआर, ओवैसी बनाएँगे थर्ड फ्रंट? जानें वजह
- राजनीति
- |
- |
- 18 Sep, 2023
असदुद्दीन ओवैसी ने थर्ड फ्रंट की बात की है। तो क्या लोकसभा चुनाव में केसीआर की बीआरएस, ओवैसी की एआईएमआईएम जैसी पार्टियाँ थर्ड फ्रंट बनाएँगी?

'इंडिया' गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की यह टिप्पणी आई है। उन्होंने एक दिन पहले एएनआई से कहा, 'मुझे आमंत्रित नहीं किए जाने की कोई परवाह नहीं है। बसपा प्रमुख मायावती, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र की कई पार्टियां भी इस गठबंधन की सदस्य नहीं हैं।' उन्होंने आगे कहा, '...हमने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से आगे बढ़ने और तीसरा मोर्चा बनाने और इसमें कई दलों को शामिल करने के लिए कहा है। एक राजनीतिक शून्य है जो केसीआर के नेतृत्व करने पर भर जाएगा। इंडिया गठबंधन इस शून्य को भरने में सक्षम नहीं है।'