क्या अब वे दल एक और गठबंधन बनाएँगे जो एनडीए और 'इंडिया' गठबंधन में नहीं हैं? कम से कम एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तो ऐसी ही बात कही है। कई ऐसे दल हैं जो दोनों में से किसी खेमे में नहीं हैं। ओवैसी ने वैसे दलों को लेकर एक थर्ड फ्रंट बनाने की वकालत की है।