वृहत हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद देश में मुसलिम राजनीति एक बार फिर विमर्श के केंद्र में आ गई है। पिछले साढ़े छह सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने को सेक्युलर कहने वाले दलों की मुसलिम राजनीति का शिराजा बिखेर दिया है। इसको इस तरह से भी कह सकते हैं कि भारत में अब हिंदू विरोधी राजनीति की गुंज़ाइश ख़त्म हो गई है।