यूपी में इस वक्त तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। ये हैं - मैनपुरी, रामपुर, खतौली। मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा में है। खबरों में मैनपुरी ज्यादा है। लेकिन यह खबरों में इसलिए ज्यादा नहीं है कि मैनपुरी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं। यह खबरों में इसलिए ज्यादा है कि अखिलेश को मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट मांगने पड़ रहे हैं। उन्हें अपने चाचा शिवपाल यादव से बहू को जिताने के लिए मदद मांगनी पड़ी और चाचा शिवपाल ने कुनबे की रक्षा के लिए बहू की मदद की अपील कर डाली।