गुजरात के राजनीतिक क्षेत्रों में यह सवाल पूछा जा रहा है कि 2017 में मोदी-शाह को चुनौती देने वाले वो तीनों लड़ाके 2022 के चुनाव में कहां हैं? तीनों लड़ाके यानी हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवानी ने 2017 के गुजरात चुनाव की फिजा बदल दी थी लेकिन इस बार तीनों चुपचाप अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों बदलाव की राजनीति के लिए निकले थे लेकिन राजनीति और वक्त ने उन्हें बदल दिया। हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस का।
गुजरातः 2022 में कहां हैं 2017 के 3 सितारे- हार्दिक, अल्पेश, जिग्नेश
- राजनीति
- |
- |
- 17 Nov, 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव की गर्मी बढ़ती जा रही है। 2017 के चुनाव में जिन तीन लड़ाकों ने बीजेपी को परेशान किया था, इस चुनाव में वो अपनी मांद में सिमट कर रह गए हैं। कहां गईं उनकी बातें, उनके इरादे। 2022 के चुनाव में तीनों की तुलना करते हुए इस सवाल को समझना जरूरी है कि हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवानी की मौजूदा पॉलिटिक्स क्या हैः