जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पिछले तीन दिनों से वक़्फ़ संशोधन अधिनियम को लेकर तनाव और हंगामा चरम पर है। सदन के अंदर तो लगातार हंगामा हो ही रहा है, विधानसभा परिसर में भी विधायकों के बीच झड़प की ख़बरें सामने आईं। एक वीडियो भी सामने आया जिसमें बीजेपी विधायकों और आप विधायक के बीच बहस और हाथापाई को देखा जा सकता है। इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने वक़्फ़ क़ानून पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की। इस मांग को लेकर सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस और विपक्षी बीजेपी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। तो सवाल है कि आख़िर वक़्फ़ क़ानून को लेकर विधानसभा में ऐसा क्या चल रहा है जो लगातार तीसरे दिन भी हंगामे का कारण बन रहा है?
वक़्फ़ क़ानून पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, परिसर में हाथापाई क्यों?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 9 Apr, 2025
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ क़ानून को लेकर ज़बरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष और सत्ताधारी विधायकों के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई। आखिर विवाद की जड़ क्या है?

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित वक़्फ़ संशोधन विधेयक जम्मू-कश्मीर में एक संवेदनशील और भावनात्मक मुद्दा बन गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी और कांग्रेस जैसे दलों का कहना है कि यह क़ानून मुस्लिम समुदाय की धार्मिक संपत्तियों और आस्था पर सीधा हमला है। नेशनल कॉन्फ़्रेंस के विधायकों ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने की कोशिश की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने नियम 58 का हवाला देते हुए इसे खारिज कर दिया। उनका तर्क था कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस पर विधानसभा में चर्चा नहीं हो सकती। इस फ़ैसले ने सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को भड़का दिया, जिसके बाद उन्होंने नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया।