कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने छत्तीसगढ़ की एक सभा में घोषणा कर दी कि अगर कांग्रेस 2019 के चुनाव के बाद सत्ता में आई तो सबके लिए एक निश्चित आमदनी की गारंटी कर दी जाएगी। राहुल गाँधी ने कहा कि, ‘हम एक आधुनिक भारत का निर्माण तब तक नहीं कर सकते जब तक हमारे करोड़ों भाई-बहन ग़रीबी के अभिशाप से जूझ रहे हैं।’ उन्होंने दावा किया कि ग़रीबी और भुखमरी से मुक्ति पाने का यही तरीक़ा है। राहुल ने न्यूनतम आमदनी गारंटी की बात ऐसे समय में की है जब पूरी दुनिया भर में यूनिवर्सल बेसिक इनकम यानी यूबीआई की बात हो रही है। हालाँकि, यह बात अभी साफ़ नहीं है कि राहुल गाँधी ने बिना शर्त सभी के लिए यूबीआई की बात की है या लक्ष्य तय करके इस योजना को लागू करने की बात की है।