अमेरिका में जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव की घड़ी पास आ रही है, वैसे वैसे शिखर पद के दावेदार नेताओं का असली रंग खिलता जा रहा है। मतदान के फ़क़त तीन दिन रह गए हैं; डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रम्प आमने-सामने चुनावी अखाड़े में जमे हैं। जीत के लिए निम्नस्तर की वाक -पैंतरेबाज़ी जितनी सम्भव है, उम्मीदवार अपनाने से परहेज़ नहीं कर रहे हैं। इस लिहाज़ से, पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी चुनावी टीम अपनी विरोधी कमला हैरिस से कुछ क़दम आगे ही हैं। प्रचार के अंतिम चरण में अमेरिका की सबसे पुरानी रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी ट्रम्प ने भारतवंशियों के ध्रुवीकरण का हथकण्डा अपना लिया है।