सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प, लेकिन अचरज़भरी चेतावनियों से लदी पोस्ट दिखाई दी। वाट्सएप पर विदेश से भेजी हुई थी। पोस्ट में माता-पिताओं को उनके बच्चों के बारे में चरम वामपंथवाद को लेकर सावधान किया गया था। अभिभावकों से पूछा गया था कि क्या उन्हें अपने बच्चों में निम्न सात ख़तरनाक़ लक्षण दिखाई देते हैं: