बेशकीमती सवाल है कि नेता क्यों छोड़ रहे हैं बीजेपी? पहले बीजेपी नेताओं ने जाने वाले नेताओं के लिए आगाह करने वाले शब्द बोले। कहा- डूबती नाव में जाकर अपना नुकसान ना करें। मिल बैठकर बात करें। बात बनी नहीं तो अब बीजेपी नेता कह रहे हैं कि पांच साल तक सत्ता की मलाई खाने के बाद बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं को पिछड़े-दलित याद आ रहे हैं।