बेशकीमती सवाल है कि नेता क्यों छोड़ रहे हैं बीजेपी? पहले बीजेपी नेताओं ने जाने वाले नेताओं के लिए आगाह करने वाले शब्द बोले। कहा- डूबती नाव में जाकर अपना नुकसान ना करें। मिल बैठकर बात करें। बात बनी नहीं तो अब बीजेपी नेता कह रहे हैं कि पांच साल तक सत्ता की मलाई खाने के बाद बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं को पिछड़े-दलित याद आ रहे हैं।
यूपी में ‘खदेड़ा’ का है असर कि बीजेपी में है ‘भगदड़’!
- विचार
- |
- |
- 14 Jan, 2022

उत्तर प्रदेश बीजेपी में इन दिनों भगदड़ मची हुई है। मंत्री, विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं, क्या वे बीजेपी की हिन्दुत्व की राजनीति से नाराज हैं?
बीजेपी पोषित मीडिया कह रही है कि चुनावी भगदड़ शुरू हो चुकी है। ऐसा कहकर योगी सरकार से अब तक 3 केंद्रीय मंत्रियों और 12 विधायकों के इस्तीफे को चुनावी दल-बदल की सामान्य प्रक्रिया बताने की कोशिश गोदी मीडिया कर रहा है। वास्तव में यह भगदड़ नहीं, वह घटना है जो ‘खदेड़ा’ का आधार बनने वाली है।
यूपी की सियासत में ‘खदेड़ा’ का मतलब बीजेपी को सत्ता से खदेड़ देने का संकल्प है।