इंडिया टीवी के अनुसार सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के लिए जेल जाना तय है। इस मामले में मेरी जानकारी सुब्रमण्यम स्वामी से कम है पर यह तय है कि वो बीजेपी सांसद रहे हैं, केंद्र में बीजेपी की सरकार है और गुजरे कई वर्षों में बहुत सारे फैसले बीजेपी सरकार के पक्ष में हुए हैं। जजों को इनाम मिलने के उदाहरण भी हैं लेकिन चर्चा सुब्रमण्यम स्वामी की हो रही है। लेकिन वह नहीं जो उनके खिलाफ है। पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमन ने अपनी किताब, माई प्रेसिडेंशियल ईयर्स में स्वामी से संबंधित एक मामले का जिक्र किया है। पेश है उस अंश का हिन्दी अनुवाद, पुस्तक के हिन्दी संस्करण, "जब मैं राष्ट्रपति था" में जैसा है।
मौके पर चौका स्वामी की पुरानी खासियत है
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2025

सुब्रमण्यम स्वामी की राजनीति को समझना आसान नहीं है। अगर कोई बात या कदम उनके मन का नहीं हुआ तो वो उस मामले में पीछे पड़ जाते हैं। कभी वो जिसके बहुत खिलाफ होते हैं, कई बार उसके पक्ष में भी आ जाते हैं। उनके बयान कब किस तरफ चले जाएं, कोई नहीं जानता। संजय कुमार सिंह ने इसी पर नजर डाली है।