देश में सबसे शिक्षित माने जाने वाले राज्य केरल के कोट्टायम स्थित एक कैथोलिक कॉन्वेंट की सिस्टर अभया की नृशंस हत्या के 28 साल और नौ महीने बाद क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उन्हें ‘न्याय’ मिल गया। अभया की लाश अगर कॉन्वेंट परिसर के कुएँ से नहीं मिलती तो वे इस समय 47 वर्ष की होतीं और क्रिसमस के पवित्र त्यौहार पर किसी गिरजाघर में आँखें बंद किए हुए यीशु की आराधना में लीन होतीं।