सऊदी अरब पर यमन के बाग़ियों ने जो हमला किया है, उससे सारी दुनिया में ख़तरे की घंटियाँ बजने लगी हैं क्योंकि दुनिया के देशों को सबसे ज़्यादा तेल देनेवाला देश यही है। इसके अबक़ैक और ख़ुरैश स्थित तेल संयंत्रों पर ड्रोन विमानों से हमला हुआ है। सिर्फ़ एक-दो दिन में ही तेल की क़ीमतें 20-25 प्रतिशत बढ़ गई हैं। भारत अपने कुल तेल आयात का 18 प्रतिशत सऊदी अरब से ख़रीदता है। कोई आश्चर्य नहीं कि भारत में पेट्रोल और डीज़ल के दाम 5 से 10 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएँ। अगर ऐसा हो गया तो पता नहीं हमारी अर्थव्यवस्था का क्या होगा? महँगाई बढ़ेगी।
तेल आयात: ईरान-सऊदी अरब पर भारत तमाशबीन क्यों बना हुआ है?
- विचार
- |
- |
- 18 Sep, 2019

भारत ने सऊदी अरब पर हुए ड्रोन हमले को आतंकवादी वारदात कहा है। ज़ाहिर है कि मुसलिम देशों के इस झगड़े में भारत किसी का भी पक्षधर नहीं बन सकता, क्योंकि दोनों देशों से वह तेल आयात करता है और दोनों से उसके संबंध मधुर हैं। आश्चर्य तो इस बात का है कि वह फुटपाथ पर खड़ा तमाशबीन बना हुआ है।