पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद और उनके कॉलेज की एक छात्रा के मामले ने बीजेपी की छवि को धूल में मिलाकर रख दिया है। जो पार्टी अपनी चाल, चेहरे और चरित्र पर गर्व करती थी, क्या अब वह कहीं अपना मुंह दिखाने लायक रह गई है? वह छात्रा साल भर से चिन्मयानंद पर आरोप लगा रही है कि वह उसके साथ बलात्कार और मारपीट करता रहा है लेकिन जब तक उसने इन बातों को इंटरनेट पर जग-जाहिर नहीं किया, न तो उप्र की पुलिस ने कोई सुनवाई की और न ही उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर कोई ध्यान दिया।
अपना मुंह दिखाने लायक रह गई है बीजेपी?
- विचार
- |
- |
- 28 Sep, 2019

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ़ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान चला रहे हैं और दूसरी तरफ़ उनकी सरकार बलात्कारी बचाओ अभियान चला रही है। यह कितने शर्म की बात है कि एक संन्यासी मुख्यमंत्री की नाक के नीचे हिंदू धर्म का संन्यास जैसा पवित्र आश्रम सारी दुनिया में बदनाम हो रहा है। हिंदुत्व पर गर्व करने वाली मोदी सरकार का हिंदुत्व क्या यही है?