प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रहे नरेंद्र मोदी ने इस पद पर कुल मिलाकर सात साल पूरे कर लिए हैं। इन सात सालों के दौरान देश की अर्थव्यवस्था किस तरह तबाह हुई, बेरोजगारों की समस्या में कितना इजाफा हुआ, संसद, न्यायपालिका और चुनाव आयोग समेत तमाम संवैधानिक संस्थाओं की साख कितनी चौपट हुई, पड़ोसी देश चीन हमारी सीमा के भीतर आकर कितना अतिक्रमण कर गया आदि सवाल तो एक अलग ही बहस का विषय है। सिर्फ़ देश के सामाजिक सौहार्द की ही बात करें तो हम पाते हैं कि पूरे सात वर्षों के दौरान देश के काफी बड़े हिस्से में गृह-युद्ध जैसे हालात ही बने रहे।