नसीरुद्दीन शाह के बयानों पर प्रतिक्रिया देने से पहले हमें यह सोचना चाहिए कि उन्होंने ऐसी बात किन तथ्यों को लेकर कही है और इसके पीछे की वजह क्या है। दरअसल, हम सब एक ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं जब हमें सवाल सुनना पसंद ही नहीं है। क़ाबिले-ग़ौर बात यह भी है कि सवाल से ज़्यादा हंगामा इस बात पर है कि सवाल पूछ कौन रहा है।
पक्ष : नसीर ने वही कहा, जो हम सब देख रहे हैं
- विचार
- |
- |
- 21 Dec, 2018
नसीरुद्दीन ने बुलंदशहर हिंसा पर बयान क्या दे दिया, हिंदूवादी संगठन और न्यूज़ चैनल भी उन्हें ग़लत साबित करने में लग गए। आख़िर यह तो सोचना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है।

क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह ने?