अमरीका ने सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का फ़ैसला किया है। राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इसका एलान करते हुए कहा कि इसलामिक स्टेट को सीरिया में हराया जा चुका है। राष्ट्रपति के इस निर्णय से असहमत रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने इस्तीफ़ा दे दिया है।
सीरिया से लौटेंगे अमरीकी सैनिक, रक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा
- दुनिया
- |
- |
- 21 Dec, 2018
राष्ट्रपति ट्रंप ने किया सीरिया से अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाने का फ़ैसला, नाराज़ रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने दिया इस्तीफ़ा

ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अमरीकी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सीरिया में आईएस को हराया जा चुका है। पेंटागन ने कहा, ‘सीरिया के अभियान का अगल चरण अब शुरू होने वाला है।’ सीरिया में लगभग 2,000 अमरीकी सैनिक तैनात हैं जो वहां की सरकार की मदद कर रहे हैं। सीरिया में बीते पाँच साल से गृह युद्ध चल रहा है।