भ्रष्टाचार मुक्त विकास और राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर चुनाव जीतने वाली बीजेपी सरकार से आज देश का बहुत बड़ा वर्ग नाराज है। मध्यवर्ग और सरकारी कर्मचारी डूबती अर्थव्यवस्था और बढ़ती महँगाई से परेशान हैं। बढ़ती बेरोज़गारी से नौजवान हताश हैं। फसल का सही दाम नहीं मिलने से किसान हलकान हैं। कृषि सुधारों के नाम पर किसानों को छला जा रहा है।
लव जिहाद: बेरोज़गारी-ग़रीबी से ध्यान हटाने को बीजेपी का नया हथियार
- विचार
- |
- रविकान्त
- |
- 3 Dec, 2020


रविकान्त
भ्रष्टाचार मुक्त विकास और राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर चुनाव जीतने वाली बीजेपी सरकार से आज देश का बहुत बड़ा वर्ग नाराज है।
सड़क पर हैं किसान
‘आपदा में अवसर' तलाशने वाली मोदी सरकार कोरोना संकट के दरम्यान तीन काले कानून लागू करके कृषि उपज की खरीद प्रक्रिया को पूँजीपतियों के हवाले करने जा रही है। खेती-किसानों पर सरकारी कुठाराघात से किसान बेहद नाराज हैं। फिलहाल किसान सड़कों पर खुले आसमान के नीचे आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं।
रविकान्त
लेखक सामाजिक-राजनीतिक विश्लेषक हैं और लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में असि. प्रोफ़ेसर हैं।