कोरोना संकट से क्या साबित हुआ? इस सवाल को लेकर सभी के जवाब अलग-अलग हो सकते हैं। मसलन, यह कि देश की स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत सुधार की जरूरत है। यह भी कि हमारे देश का सामाजिक ताना-बाना इतना कमजोर है कि लॉकडाउन के एक महीने के दौरान ही ग़रीबों का दाना-पानी ख़त्म हो गया।
शराबी ही निकाल सकते हैं कोरोना के कारण आए आर्थिक संकट से बाहर!
- विचार
- |
- |
- 4 May, 2020

क्या दिल्ली, क्या यूपी और क्या बाक़ी राज्य सरकारें, सभी को कोरोना के कारण आए आर्थिक संकट से निकलने का रास्ता सिर्फ शराब के जरिये होने वाली कमाई से ही दिख रहा है।
यह भी साबित हो गया कि हम कैसा दिखावे का जीवन जी रहे हैं जिसमें मूल सुविधाओं पर तो 15-20 फीसदी ही खर्च करते हैं और बाकी सारा पैसा हवा में उड़ जाता है। यह भी साबित होता है कि अगर हमें फुर्सत मिल जाए और करने को कुछ नहीं हो तो फिर जीना ही मुहाल हो जाए। खैर, जितने मुंह उतनी बातें लेकिन एक बात पूरे देश में साबित हो गई कि शराब और शराबियों के बिना इस देश की अर्थव्यवस्था नहीं चल सकती।