जो ज़्यादा झूठ बोलेगा वही सत्ता हथियाएगा! दरअसल, कई शोधों से यह बात निकलकर सामने आई है। हाल के एक शोध में कहा गया है कि किसी भी भीड़ में यदि आप 25 प्रतिशत लोगों से अपनी बात मनवाने में कामयाब होते हैं तब आप की राय बहुमत में बदल जाती है। पिछले साल एक अन्य वैज्ञानिक अध्ययन में पता चला कि झूठी ख़बरें जल्दी और ज़्यादा लोगों तक पहुँचती हैं। एक अन्य शोध है कि भारत, अमेरिका सहित दुनिया के 34 देशों में सरकार बनाने वाली पार्टियों ने सोशल मीडिया पर अरबों रुपये ख़र्च किए हैं। और ऐसी रिपोर्टें तो आती रही हैं कि सोशल मीडिया पर झूठ या फ़र्ज़ी ख़बरें ज़्यादा फैलाई जाती हैं। तो क्या दुनिया भर में सरकारें इसी आधार पर बहुमत तय कर रही हैं?