क़रीब दो वर्ष पहले अमेरिका में एक पुस्तक प्रकाशित की गयी थी, ‘फ़ीयर: ट्रंप इन द व्हाइट हाउस’। इस पुस्तक के लेखक हैं, बॉब वुडवर्ड। बॉब वुडवर्ड दुनिया में सबसे प्रमुख खोजी पत्रकारों में से एक हैं और पिछले 4 दशकों से अधिक समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं। वह अब तक कुल 9 अमेरिकी राष्ट्रपतियों का ज़माना देख चुके हैं, और रिचर्ड निक्सन के समय के मशहूर वाटरगेट स्कैंडल को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। ध्यान रहे कि इस स्कैंडल के उजागर होने के बाद, सर्वशक्तिमान माने जाने वाले निक्सन को भी अपनी कुर्सी गँवानी पड़ी थी। बॉब वुडवर्ड ने अनेक चर्चित किताबें लिखी हैं – ‘ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन’, ‘बुश एट वार’, ‘द लास्ट ऑफ़ द प्रेसिडेंट्स मेन’, ‘द प्राइस ऑफ़ पॉलिटिक्स’ और ‘स्टेट ऑफ़ डिनायल’ इनमें प्रमुख हैं। कुछ पुस्तकों पर तो फ़िल्में भी बनायी गयीं।