कांग्रेस छोड़कर दो साल पहले बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की विचारधारा को ‘देशद्रोही’ बताकर सबको चौंका दिया है। कांग्रेस पर ऐसा हमला तो बीजेपी के खाँटी नेताओं ने भी कभी नहीं किया था। हैरानी की बात ये है कि 1857 में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के ख़िलाफ़ अंग्रेज़ों का साथ देने वाले ग्वालियर महाराज जयाजी राव सिंधिया के वंशज ज्योतिरादित्य को उस कांग्रेस की विचारधारा देशद्रोही लग रही है जिसने न सिर्फ़ भारत को अंग्रेज़ों के चंगुल से आज़ाद कराया बल्कि अथक संघर्ष और कुर्बानियाँ देकर एक लोकतांत्रिक और आधुनिक गणतंत्र की आधारशिला भी रखी।
कांग्रेस और देशद्रोही? सिंधिया, कौन कुमति तोहें लागी!
- विचार
- |
- |
- 7 Apr, 2023

पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की विचारधारा को ‘देशद्रोही’ क्यों बताया? जानिए, कांग्रेस अब सिंधिया के इतिहास को लेकर क्या-क्या दावे कर रही है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया यह भी भूल गये कि उनकी दादी विजय राजे सिंधिया शुरू में कांग्रेस की ही सांसद थीं। उनके पिता माधव राव सिंधिया भी लंबे समय तक कांग्रेस में रहे। क्या वे देशद्रोही विचारधारा का साथ दे रहे थे? ख़ुद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के सांसद और दस साल तक केंद्र में मंत्री रहे तो क्या वे देशद्रोही विचारधारा का झंडा उठाये हुए थे?