शुक्रवार को जो चेतावनी दी गई वह काफी कड़ी थी। कोरोना को लेकर होने वाली केंद्र सरकार की डेली ब्रीफिंग में बताया गया कि ओमिक्रान को लेकर भारत अब महामारी के डेंजर जोन में पहुँच चुका है। इसलिए जरूरी है कि मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने के नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।
समरथ को नहीं मास्क गुसाईं
- विचार
- |
- हरजिंदर
- |
- 14 Dec, 2021


हरजिंदर
ओमिक्रॉन की दहशत के बीच मास्क को लेकर जारी की गई चेतावनी का ख़ुद प्रधानमंत्री और बाक़ी बड़े नेता ही पालन न करें तो फिर चेतावनी जारी करने का क्या मतलब है।
अगले ही दिन एक नया नारा भी दिया गया- ‘मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे’।
लेकिन दो दिन बाद जब वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर परिसर का लोकार्पण हुआ तो टोकने और रोकने का यह सिलसिला कहीं नहीं दिखाई दिया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय तक बिना मास्क के ही दिखाई दिए।
- Harjinder
- Omicron Coronavirus
हरजिंदर
लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं