पहले के मुकाबले इस बार वैज्ञानिक ज्यादा तेजी से सक्रिय हुए हैं। चंद दिनों के भीतर ही कोरोना वायरस की नई किस्म ओमिक्रॉन के जीनोम को खंगाल लिया गया है और इससे मिली जानकारी को पूरी दुनिया के साथ शेयर भी कर लिया गया है। मुमकिन है कि आने वाले दिनों में इसका फायदा भी दिखाई दे, लेकिन इस सवाल का जवाब विशेषज्ञ अभी भी नहीं दे पा रहे हैं कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जो हुआ इस बार भी उसका एक्शन रिप्ले होगा या नहीं।
सवाल ओमिक्रॉन का नहीं हमारी तैयारियों का है
- विचार
- |
- हरजिंदर
- |
- 30 Nov, 2021


हरजिंदर
डेल्टा के बाद अब ओमिक्रॉन वैरिएंट का ख़तरा सामने है। क्या हम बीते वक़्त में की गई अपनी ग़लतियों से कुछ सबक लेंगे।
इसी से जुड़ा एक सवाल यह भी है कि पिछली बार जो हुआ था उससे हमने कुछ सीखा या नहीं?
यह सवाल दुनिया भर में पूछा जा रहा है कि लेकिन भारत तक पहुंचते-पहुंचते यह सवाल अपना रूप बदल लेता है। यहां यह सवाल है कि पिछली दो बार हम मात खा गए थे लेकिन क्या इस बार हम सचमुच तैयार हैं?
- Omicron Coronavirus
हरजिंदर
लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं